जोधपुर. शिवराम नत्थुजी टाक मंडोर सैटेलाइट अस्पताल में कबाड़ की तरह पड़ी डायलिसिस मशीनें शुरू करने की कवायद डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तेज कर दी है। इसके लिए आरओ प्लांट फिटिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल्द ही यहां डायलिसिस मशीनें शुरू कर दी जाएगी।
युवक कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव लक्ष्मणसिंह सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिलाने, मातृत्व, जननी यूनिट की स्थापना की मांग की जा रही है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन से कागजी कार्रवाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व मुख्यमंत्री तक भिजवा दी गई है। यहां ट्रोमा सेंटर जैसी व्यवस्थाएं माकूल करने की मांग भी उठाई गई है। सीएमओ से प्रमुख शासन सचिव व जोधपुर मेडिकल कॉलेज को पत्र लिख जिला अस्पताल की कार्रवाई को लेकर विभिन्न कमियां व सुझाव आदि मांगे गए हैं। गौरतलब हैं कि यहां गत तीन वर्ष से डायलिसिस मशीन कबाड़ पड़ी थी। इस मुद्दे को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया और इसके बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया।
Source: Jodhpur