– बाड़मेर. कोरोना संक्रमण के चलते लम्बे समय से पढ़ाई से दूर विद्यार्थियों को अब नियमित शिक्षण का मौका मिल रहा है। एेसे में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अपने शिक्षण पर विशेष ध्यान दें। सरकार का निर्णय सराहनीय है। वर्तमान शिक्षा सत्र लगभग पूर्ण होने की ओर है। दो-तीन माह की तैयारी के बाद दसवीं, बाहरवीं की परीक्षा विद्यार्थियों को देनी होगी।
एेसे में जरूरी है कि वे अपनी तैयारी को इस हिसाब से करें कि अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सके। विद्यार्थी पांच सूत्र अपना कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। मॉडल पेपर पढ़े, तथ्यात्मक प्रश्नों पर दें ध्यान- परीक्षा में समय कम बचा है तो कोर्स भी कम हो गया है। एेसे में विद्यार्थी बोर्ड की ओर से जारी होने वाले मॉडल पेपर अवश्यरूप से पढ़ें। तथ्यात्मक प्रश्नों के अंक लगभग ३५ होते हैं। इस पर विद्यार्थी तथ्यात्मक प्रश्नों की तैयारी ज्यादा करें। छोटे प्रश्नों की तैयारी करें अच्छी- परीक्षा में पांच खंड में प्रश्ना आते हैं। इसमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड में वैकल्पिक प्रश्न, रिक्त स्थानों की पूर्ति और एक लाइन के होते हैं। इनमें पूरे अंक मिलने की उम्मीद होती है।
विद्यार्थी तथ्यात्मक प्रश्नों की तैयारी ज्यादा करें। छोटे प्रश्नों की तैयारी करें अच्छी- परीक्षा में पांच खंड में प्रश्ना आते हैं। इसमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड में वैकल्पिक प्रश्न, रिक्त स्थानों की पूर्ति और एक लाइन के होते हैं। इनमें पूरे अंक मिलने की उम्मीद होती है।
एेसे में विद्यार्थी पाठ के अंदर से एेसे छोटे-छोटे प्रश्न बना कर नोट करें और उनको याद करे जिससे कि बढि़या अंक प्राप्त किया जा सके। विकल्प की सुविधा से पढ़ाई आसान- प्रश्नपत्रों में तीन खंड विकल्प के प्रश्नों के होते हैं जिसका फायदा विद्यार्थियों को मिलता है। विद्यार्थी एेसे प्रश्नों में अपनी इच्छानुसार किसी भी प्रश्न को कर सकते हैं। हर खंड में एक प्रश्न के दो विकल्प होने से विद्यार्थियों को ज्यादा फायदा मिलता है। – भगवानदास बारूपाल, प्रधानाचार्य राउमावि महाबार बाड़मेर
Source: Barmer News