Posted on

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर लंबे समय बाद जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। जिला परिषद बैठक बनी अखाड़ा, विधायक को जिला परिषद सदस्य ने बताया जूता, विधायक मेवा राम जैन को बताया जूता, जिला परिषद सदस्य नरसिंग कड़वासरा ने बताया जुता, बैठक में हुआ हंगामा मेवा राम सदस्य पर कार्यवाही की मांग पर अड़े।

Read more: Video : बाड़मेर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और जिला परिषद सीईओ हो गए आमने-सामने

बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सदन के सामने रखा। इस दौरान जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा ने जिला मुख्यालय के आदर्श स्टेडियम के पीछे बनाए कचरा पॉइंट की समस्या पर बात रखते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पर गंभीर आरोप लगाए।

Read more: बाड़मेर जिला परिषद साधारण सभा की बैठक में हंगामा, पांच घण्टे तक आरोप-प्रत्योराप,जानिए पूरी खबर

नरसिंह कड़वासरा ने कहा कि जिला परिषद सदस्य मृदुरेखा चौधरी के आवास के सामने जानबूझकर कचरा पॉइंट बनाया गया है जिसके लिए कई बार शिकायतें की गई है लेकिन कोई सुनने का नाम नहीं ले रहा। साथ ही कड़वासरा ने कहा कि विधायक जैन नगर परिषद विस्तार में रोड़ा बन रहे है।

Read more: बाड़मेर जिला परिषद बैठक में हंगामा : सांसद, संसदीय सचिव तकते रहे और सदन हो गया खाली, ऐसा क्यों, जानिए पूरी खबर

इस दौरान जिला परिषद सदस्य के बार-बार बोलने पर जब उन्हें टोका गया। इस पर विधायक जैन ने उठकर इसका विरोध करते हुए कहा कि सदन में और भी सदस्य है सब अपनी बात रख रहे है, आपने हर किसी की बात रखने का ठेका ले रखा है क्या।

Read more: विधायक मेवाराम ने ऐसा क्या बोला कि अधिकारी हो गए पानी-पानी?

इस दौरान विधायक व जिला परिषद सदस्य में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा ने विधायक जैन को जूता दिखाते हुए कहा कि मुझे रोकने की कोशिश ना करें। इस पर सदन में भारी हंगामा हो गया और इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर समेत सदन के सदस्यों द्वारा सदस्य से माफी मांगने की बात रखी गई। घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य ने सदन से माफी मांगी जिसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू हुई।

Read more: पंच-सरपंचों ने किया हंगामा तब बुलाने पर दौड़ते आए साहब

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *