Posted on

गडरारोड. 9 सितंबर 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान सेना को रसद आपूर्ति करते समय पाकिस्तानी वायुसेना की बमबारी में शहीद हुए 17 रेल कार्मिकों के 54वें शहादत दिवस पर सोमवार को गडरारोड में रेलवे शहीद मेले का आयोजन हुआ। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग गडरारोड पहुंचे।

Read more : 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे

बाड़मेर से सुबह गडरारोड के लिए रेलवे के अधिकारी, शहीदों के परिजन और जिलेवासी रेल से रवाना हुए। देशभक्ति गानों के बीच रेल में सवार प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहा था। ज्यों-ज्यों रेल का कारवां आगे बढ़ा भारत माता के जयकारों से माहौल देशभक्ति में तब्दील होता गया।

Read more : 1965 युद्ध: इन दो मुस्लिम सैनिकों की वजह से अपने टैंक जलाकर वापस भाग गए थे पाकिस्तानी

फूल चढ़ाए, रखा मौन

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर रेलवे शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व गडरारोड रेलवे स्टेशन से पहले शहीद स्मारक पर रेल पांच मिनट के रुकी, जहां लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया।

Read more : 1965 के भारत-पाक युद्ध में रेलकर्मी भी हुए थे शहीद, उनकी याद में लगता है शहीद मेला

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में कैलाश चौधरी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री, रेलवे के अधिकारी, रेलवे के सहायक मंडल अभियंता, नॉर्थ-वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल के सदस्य, शहीदों के परिजन एवं बड़ी मात्रा में ग्रामीण मौजूद रहे।

Read more : भारत-पाक 1965 युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ

राष्ट्र सर्वोपरि की भावना हर भारतवासी में हो : चौधरी

रेलवे शहीद मेले में गडरारोड पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र की पहचान देशभक्ति से है, और इस पहचान को ओर मजबूत करना है।

Read more : 1965- भारत-पाक युद्ध, भारतीय सेना ने लाहौर तक खोला था मोर्चा, हरित क्रांति से आत्मनिर्भर बना देश

हमारा धेय्य होना चाहिए कि राष्ट्र सर्वोपरि की भावना हर भारतवासी में होनी चाहिए। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने स्वागत भाषण के माध्यम से सबका स्वागत किया।

Read more : सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ से पूर्व 1965 युद्ध के शूरवीर ने ताजा की यादें, पाक को दिया करारा जवाब

रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन-

बाड़मेर ब्लड डोनर्स सोसायटी और मरुगूँज संस्थान द्वारा रेलवे शहीद मेले के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं का मरुगूँज संस्थान द्वारा सम्मान किया गया।

Read more : जानिये पाकिस्तान की जेलों में बंद 54 भारतीय सैनिकों और उनके परिवार को ,पढ़िए पूरी सूची

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *