Posted on

जोधपुर. जिन लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, उन्हें अब वैक्सीन की दूसरी डोज २८वें दिन लगेगी। विशेषज्ञों के अनुसार दूसरी डोज बूस्टर होगी, इसके बाद वैक्सीन लाभार्थियों में इम्यूनिटी बनना शुरू हो जाएगी। प्रथम डोज लगने तक भी लाभार्थियों को सावधानीपूर्वक ही कार्य करना है। दूसरी ओर शहर में कोरोना के २० से कम आते केस को लेकर भी चिकित्सकों का मानना है कि लोगों में हर्ड इम्यूनिटी डवलप हुई है, माना जा रहा हैं कि अधिकांश लोगों को कोरोना हो चुका है। इस कारण अब कोरोना लोगों के शरीर पर इतना प्रभावी नहीं हो पा रहा है।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. नवीन किशोरिया के मुताबिक देश में हो रहे सर्वे के मुताबिक हर दूसरे व्यक्ति में इम्यूनिटी पाई जा रही है। ५० फीसदी इम्यूनिटी का लेवल पहुंच रहा है। अभी भी बड़े स्तर पर इम्यूनिटी सिस्टम डवलप हो चुका है। अभी तक वैक्सीनेशन ड्राइव बची हुई, वैक्सीन का असर एक माह बाद पता लगेगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *