Posted on

बाड़मेर. कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण में अभी तक टीकाकरण नहीं करवाने वाले हैल्थ वर्कर के लिए तिथि बढ़ाते हुए 3 फरवरी कर दी गई है। इसके बाद 4 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर के पहले डोज का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि कोविड टीकाकरण के पहले चरण में 16 जनवरी से अब तक 150 सत्रों का संचालन हुआ है। जिसमें कोविन वेबसाइट पर पंजीबद्ध में से 67.42 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोविशील्ड की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। अब जो पंजीबद्ध होने के बावजूद अभी तक कोविड-19 टीकाकरण नहीं करवा रहे हैं उन्हें अंतिम मौका देते 3 फरवरी को टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा।
वैक्सीनेशन नहीं करवाने में आशाएं सबसे ज्यादा
मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही आशाएं वैक्सीनेशन नहीं करवा रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर आशाओं ने टीकाकारण करवाया है। लेकिन जिले में अभी भी बड़ी संख्या में आशाएं टीके से दूरी बनाए हुए है। इसके अलावा भी स्वास्थ्यकर्मी कई अन्य कारणों के चलते टीके से अब तक दूर है। जिले में प्रथम चरण में कुल 11590 कोविन वेबसाइट पर पंजीबद्ध हुए थे। उनमें से अभी तक 32.58 फीसदी ने टीका नहीं लगावाया है। अब विभाग ने 3 फरवरी तक ऐसे वंचितों के टीके के लिए तारीख बढ़ाई है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *