जोधपुर. विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, हिन्दू जागरण मंच व दुर्गा वाहिनी की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बढ़ते बदमाशों के आतंक के विरोध में जिला कलक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विहिप महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल और अशोक पारीक के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में विहिप मंत्री पण्डित राजेश दवे ने जिला कलक्टर और पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर बदमाशों के आतंक को खत्म कर बेकसूर लोगों के घर पर हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। सभा को जूना रामद्वारा के संत अमृतराम ने भी संबोधित किया। जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में देर रात तक जगह जगह चाय के ढाबो पर होने वाली गुंडागर्दी और झगड़ों से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। प्रदर्शन में गजेंद्र वैष्णव सम्पत भाटी अशोक पारीक विक्रम राजपुरोहित, सन्दीप गिल, विक्रम परिहार, अमित सोनी, विक्रांत अग्रवाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे।विहिप अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जिला पुलिस प्रशासन से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की पुरजोर मांग की।
Source: Jodhpur