Posted on

जोधपुर. कोरोना संक्रमण जा रहा है, लेकिन मरीजों के शरीर पर अपने अनगिनत दंश देकर जा रहा है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों में गत दो माह में कोरोना से स्वस्थ हो चुके १ हजार मरीज पुन: अस्पताल की पोस्ट कोविड ओपीडी में उपचार लेने पहुंचे हैं। इनमें से कइयों को विभिन्न गंभीर बीमारी ने घेर लिया है। एेसे मरीजों का डाटा राज्य सरकार ने भी मांगा है।
हार्ट, डिप्रेशन व डायबिटीज से पीडि़त हो गए कई जने

चिकित्सकों के अनुसार कई मरीज कोरोना से रिकवर होने के बाद हार्ट और डायबिटीज के रोगी बन गए हैं। कई जनों को श्वास लेने में अभी तक दिक्कतें आ रही हैं। कई चार कदम चलते हैं और उनका श्वास भरने लगता है। इसके अलावा किसी के लंग पर अब भी असर है, जो इलाज ले रहे हैं। एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेन्द्र आसेरी ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने के बाद भी मरीज पोस्ट कोविड ओपीडी में दिखाने खूब आए, हालांकि पोस्ट कोविड ओपीडी के बाद रिकॉर्ड रखने का कार्य शुरू किया गया। मेडिसिन के सीनियर प्रोफेसर डॉ. नवीन किशोरिया ने बताया कि पोस्ट कोविड आउटडोर चल रहा है। कोरोना से स्वस्थ हो चुके मरीज थकान, डिप्रेशन, जिनका सीटी स्कोर ज्यादा रहा, उन्हें खांसी, हार्ट की प्रॉब्लम, डायबिटीज व ब्रेन अटैक आदि के शिकार हुए हैं। हालांकि समुचित उपचार के साथ चार-पांच माह में सभी रिकवर हो जाएंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *