बाड़मेर. थार में सर्दी का असर फिर बढ़ा है। ठंडी हवा चलने से गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। जबकि तीन दिन पहले तक रात का तापमान 14 डिग्री के ऊपर चले जाने से सर्दी का असर बिल्कुल ही कम हो गया था। लेकिन सर्द हवा चलने से न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री गिरकर 11.9 पर आ गया है।
बाड़मेर में रात में अभी सर्दी अपने तेवर पर है। तापमान में कमी और हवा चलने से लोग अलाव भी तापते दिखते हैं। लेकिन दिन में तापमान 30 डिग्री हो जाने से काफी राहत है। दिन में तेज धूप निकल रही है। इससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है।
मौसम में रहेगा उतार-चढ़ाव
थार के मौसम में अगले सात दिनों तक उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 8 से 15 फरवरी तक रात का तापमान 11-13 तथा दिन का 28-32 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। ऐसे में सर्दी का असर बना रहेगा। हालांकि दिन में कुछ राहत रहेगी। लेकिन इस बीच बादल छाने की संभावना भी जताई गई है।
Source: Barmer News