जोधपुर.
खाली जमीन पर मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर सदर बाजार थानान्तर्गत कबूतरों का चौक में ज्वैलर से 1.80 लाख रुपए ऐंठ लिए गए।
पुलिस के अनुसार कबूतरों का चौक में घांचियों का बास निवासी संजय पुत्र मदनलाल सोनी की सोजतिया घांचियों का बास में ज्वैलरी शॉप है। गत 24 जनवरी को एक महिला ने उसे फोन कर नागौर रोड पर नेतड़ा के पास स्थित उसकी जमीन पर निजी मोबाइल कम्पनी का टॉवर लगाने का झांसा दिया। बदले में उसे एक मुश्त 25 लाख रुपए और 15 हजार रुपए मासिक किराया मिलने का झांसा दिया गया। महिला के बार-बार फोन करने पर ज्वैलर ने जमीन से जुड़े दस्तावेज उसे व्हॉट्सऐप किए। महिला के झांसे में आकर ज्वैलर ने अलग-अलग किस्तों में कुल 1,80,560 रुपए ऑनलाइन जमा करवा दिए। फिर ठग गिरोह ने दो लाख रुपए और जमा कराने को कहा, लेकिन उसने जमा नहीं कराए। मोबाइल टॉवर न लगने पर उसने ठगों को कॉल लगाया, लेकिन बात नहीं हो पाई। ठगी का पता लगने पर उसने कोर्ट में पेश इस्तगासे के जरिए एफआइआर दर्ज कराई।
Source: Jodhpur