जोधपुर. महावीर जैन नवयुवक मंडल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति व जैन समाज जोधपुर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों की संयुक्त बैठक रविवार को पावटा स्थित महावीर उद्यान में प्रकाश मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें महावीर जयंती के दिन राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करने पर रोष जताया गया। सचिव मितेश जैन ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 फरवरी को जिला कलक्टर कार्यालय के सामने सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक अहिंसात्मक धरना-प्रदर्शन व उसके बाद मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर तारीख में परिवर्तन की मांग की जाएगी। बैठक में कानराज मोहनोत, दीपक गोधा, पवन मेहता, तरुण कटारिया, मिठूलाल डागा, जतनराज कोठारी, सोहन मेहता, प्रवीण कुम्भट आदि ने विचार व्यक्त किए।समिति के सचिव मितेश जैन ने बताया कि अगर सरकार रीट की परीक्षा की तारीख में परिवर्तन नहीं करती है तो पूरे जैन समाज की ओर से अहिंसात्मक आंदोलन किया जाएगा
Source: Jodhpur