बाड़मेर. बाड़मेर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के तहत हैल्थ केयर वर्कर्स को 28 दिन बाद सोमवार को दूसरी डोज दी जाएगी। इसके लिए तैयारियां कर ली गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल.विश्नोई ने बताया की टीकाकरण अभियान के तहत 16 व 18 जनवरी को जिन हैल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन की पहली खुराक लगी थी, उनके 28 दिन पूर्ण होने पर सोमवार से दूसरी डोज दी जाएगी।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतमोहिंदर सिंह ने बताया की 400 हैल्थ केयर वर्कर्स को बाड़मेर, बालोतरा व बायतु के चिकित्सालयों में दूसरी खुराक लगेगी। इसकी शुरूआत सीएमएचओ व पीएमओ को टीका लगाकर की जाएगी।
220 कार्मिकों को पहला डोज
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा कृषि विभाग के 220 कार्मिकों को सोमवार को डाक बंगला बाड़मेर व पंचायत समिति सभागार बालोतरा में कोविड-19 की पहली खुराक दी जाएगी। बुधवार को प्राथमिक शिक्षा के शिक्षकों को कोविड-19 टीके का पहला डोज लगेगा। जिले में अभियान की शुरूआत से रविवार तक कुल पंजीकृत 24379 कार्मिको की तुलना में 76 प्रतिशत का टारगेट पूरा करते हुए 18447 कार्मिकों को टीके लगाए जा चुके हैं।
Source: Barmer News