बाड़मेर.
नगर परिषद के आगामी वित्तीय वर्ष- 2021-22 के लिए शनिवार को महज पांच मिनट में बिना चर्चा किए 70 करोड़ 39 लाख का बजट पारित हो गया। शहर के विकास को लेकर एकत्रित हुई शहर की सरकार यह भी विचार नहीं कर पाई कि वित्तीय वर्ष में शहर को नगर परिषद क्या देगी? साथ ही विपक्ष के प्रतिपक्ष नेता बजट समझने के लिए 30 मिनट का समय मांग रहे थे, लेकिन सदन ने कागज पर लिखे आंकड़ों व कार्यो की सूची को ऊंचा-नीचा दिखाकर बजट पारित कर दिया। बजट पर न तो चर्चा हुई और न ही सदस्य बजट को समझ सके। बजट बैठक शुरू होने से किसान आंदोलन को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस हो गई। हालांकि इससे पहले किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षता सभापति दिलीप माली ने की।
—
बजट में नहीं है कोई बड़ा प्रोजेक्ट
नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष का बजट आंकड़े पेश कर पारित कर दिया। जबकि आय को लेकर बड़ा कोई प्रोजेक्ट शामिल नहीं है। न तो तिलक बस स्टेण्ड पर कॉम्पलेक्स के निर्माण, चौराहे के सौंदर्यकरण, पार्क, कॉलोनी और न ही स्टेडियम को विकसित करने को लेकर कोई योजना है।
40 करोड़ की जगह 14 करोड़ की आय
नगर परिषद चालू वित्तीय वर्ष में न तो आय का लक्ष्य हासिल कर सकी है और न ही व्यय कर पाई है। चालू वित्तीय वर्ष में नगर परिषद को करीब 40 करोड़ की आय अर्जित करनी थी, जबकि दिसम्बर तक महज 14 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई। विकास कार्यों व विभिन्न आवश्यकताओं पर करीब 29 करोड़ व्यय होने थे, लेकिन 15 करोड़ रुपए खर्च हो सके है।
सभापति से बोले उपसभापति : गरीबों के घर मत उजाड़ो
अतिक्रमण के मामले में उपसभापति सुरतानसिंह ने कहा कि नगर परिषद ने एक सप्ताह पहले कार्रवाई कर गरीब परिवारों के घरों को उजाड़ा है, यह गलत है। अतिक्रमण पर कार्रवाई करनी है तो सभी वार्डो में करो। उन्होंने कहा कि 40 सालों से लोग निवासरत है, उन्हें हटाओ मत। सभापति ने कहा कि नगर परिषद ने रहवासी मकानों को नहीं हटाया है। पार्षद मनोज जैन ने कहा कि नगर परिषद की जमीन बेचने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाओ।
विपक्ष बोला – घाटे का बजट
विपक्ष के प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि बजट को लेकर पार्षदों से पहले कोई चर्चा नहीं हुई और अब कागज पकड़ा कर तीन मिनट में बजट पारित कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें बजट समझने के लिए समय दिया जाए, लेकिन कोई समय नहीं दिया। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि यह बजट घाटे का है, बजट में शहर के विकास को लेकर कोई प्रोजेक्ट शामिल नहीं है। साथ ही आय के स्त्रोत भी नहीं बढ़ाए गए है।
—
आंकड़ों में नगर परिषद का बजट
आय की दृष्टि से
मद – बजट वर्ष- 2021-2022
राजस्व प्राप्तियां – 4220.05
पूंजीगत प्राप्तियां – 2360.50
योग – 6580.55
प्रारिम्भक शेष – 459.26
योग – 7039.81
—
व्यय की दृष्टि से
राजस्व व्यय – 3143.85
पूंजीगत व्यय – 3544.00
योग – 6687.85
अंतिम शेष – 351.96
योग – 7039.81
—
Source: Barmer News