जोधपुर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शुरू हुए निधि समर्पण अभियान का मुख्य उद्देश्य किसी प्रकार का धन संग्रह नहीं, बल्कि जन-संग्रह है। राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति के तत्वावधान में निधि समर्पण अभियान के दौरान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह श्याम मनोहर ने यह बात कही। समिति के सचिव अरविंद जोशी ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के क्रम में शनिवार को राजस्थान दिव्यांग सेवा समिति से जुड़े दिव्यांग भाइयों व बहिनों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 11 हजार रुपये की राशि के रूप में अपनी भावनाओं का समर्पण किया है। समिति के अध्यक्ष निर्मल गहलोत ने कहा कि यह गर्व का विषय है जोधपुर प्रांत देशभर के 44 प्रांतों में से प्रथम प्रांत बना जहां निधि समर्पण के रूप में 100 करोड रुपए से अधिक की धनराशि का एकत्रित की गई। संघ के धर्मजागरण के क्षेत्र प्रमुख ललित शर्मा व संघ के प्रांत सहप्रचार प्रमुख हेमंत घोष ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पूर्व महापौर घनश्याम ओझा , तरुण अग्रवाल , सुनील विश्नोई , अमित पराशर , शिल्पा अग्रवाल , चंद्रवीर सिंह ,डॉ जसराज शर्मा , अमित सिंह, , रामचंद्र कड़ेला ,प्रधानराम , हिम्मत सिंह टाक ,पवन शर्मा , विजयलक्ष्मी शर्मा , भीमाराम टाक , विजय माथुर ,आनंद चौधरी ,सुरेश भारती , जयप्रकाश गहलोत सहित सहित कई दिव्यांगजन उपस्थित थे । समारोह के अंत मे सुधांशु टाक ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
पाबुपुरा में कलश यात्रा
मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत पाबुपुरा में राम मंदिर निर्माण जनजागरण के लिए कलश यात्रा निकाल कर हर घर से निधि संग्रह की गई। सन्त देवगिरी के सानिध्य में मुख्य वक्ता संघ वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल बाबा ने बताया कि अधर्म पर धर्म की जय करने वाले हर प्राणी मात्र में सद्भावना की अलख जगाने का कार्य भगवान राम ने किया । राम जन जन के है तो मंदिर भी जन जन के माध्यम से ही बनाना होगा । कार्यक्रम संयोजक जगदीश नायक, सेविका समिति की प्रान्त प्रचारिका ऋ तु, तेजस्वनी, सुभाष विश्नोई, प्रवीण जैन, सुनील विश्नोई आदि ने राम मंदिर निधि संग्रह में सहयोग किया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुंडेल ने सौंपा 1.11 लाख का चेक
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरालाल मुंडेल ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक प्रांत प्रचारक योगेंद्र प्रचार प्रमुख हेमंत घोष को सौंपा।
Source: Jodhpur