Posted on

जोधपुर.
लूनी थानान्तर्गत शुभदण्ड गांव के मकान में एक महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका। शादी को ढाई साल होने से एसडीएम मामले की जांच करेंगे।
थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि शुभदण्ड गांव निवासी रामूदेवी जाट (28) ने घर में फंदा लगाकर जान दी है। उसका पति मजदूरी करने के लिए मध्यप्रदेश गया हुआ है। सास का निधन हो चुका है। ससुर अपने पोते को बैर खिलाने के लिए खेत लेकर चले गए। एक ननद मनरेगा पर चली गई। पीछे अकेली रामूदेवी ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। एक अन्य ननद की शादी मृतका के भाई से हो रखी है। उसने रामूदेवी को फोन किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। तब उसने खेत में पोते के साथ मौजूद पिता को अवगत कराया। पिता घर आए और अंदर से बंद मिले दरवाजे से झांककर देखा तो रामूदेवी फंदे पर लटकी मिली। वह किसी तरह मकान में घुसा, लेकिन तब तक पुत्रवधू का निधन हो चुका था। पुलिस मौके पर आईं और जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा गया। मृतका की शादी वर्ष 2019 में हुई थी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *