जोधपुर.
लूनी थानान्तर्गत खेजड़ली कला गांव के ओरण में रविवार को एक महिला का जला शव मिला। पुलिस का कहना है कि वह तीन दिन से लापता थी और किराणा दुकान से पेट्रोल उड़ेलकर उसने आत्मदाह किया। कारणों का पता नहीं चल पाया।
थानाधिकारी सीताराम पंवार ने बताया कि खेजड़ली कला गांव निवासी किरण (35) पत्नी भंवरलाल सैन ने पेट्रोल डाल आत्मदाह किया। उसका शव घर से दो किमी दूर ओरण में रविवार सुबह मिला। पास ही पेट्रोल लाने में प्रयुक्त होने वाली बोतल जली हुई थी। उसका ढक्कन पास ही पड़ा था। मृतका के आभूषण भी शव पर जल हुए मिले। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव सहित पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। एफएसएल को भी मौके पर बुलाया गया। परिजन व पीहर ने कोई अंदेशा नहीं जताया। जांच के बाद शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा गया। मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पुलिस का कहना है कि मृतका ने आत्मदाह किया है। हालांकि कारण पता नहीं चल पाया है। हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करने वाले पति का पांव दस-बारह दिन पहले सड़क हादसे में फ्रैक्चर हो गया था। जो घर में बेड रेस्ट पर है। संभवत: पति के पांव में फ्रैक्चर व आर्थिक तंगी से उसने जान दी होगी। उसकी शादी 15-16 साल पहले हुई थी और दो बच्चे हैं। पीहर बड़लिया में बताया जाता है।
किराणा सामान की बजाय पेट्रोल लेकर गायब
पुलिस का कहना है कि मृतका 12 फरवरी की शाम चार बजे किराणा सामान लेने घर से निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। चिंतित परिजन ने तलाश शुरू की। किराणा दुकानदार ने उन्हें बताया कि किरण दुकान से मिराज व पेट्रोल की बोतल लेकर गई थी। 13 फरवरी की शाम गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इस बीच, रविवार को उसका जला शव मिल गया।
Source: Jodhpur