सैन्य क्षेत्र के पास सड़क निर्माण, सेना ने जताई एेतराज
– निर्माण करने वाले के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर
जोधपुर.
मण्डोर थानान्तर्गत बनाड़ के समीप सैन्य क्षेत्र के समीप सड़क निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर सेना ने सुरक्षा के लिहाज से आपत्ति जताई। सेना की ओर से मण्डोर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।
पुलिस के अनुसार बनाड़ के समीप सैन्य क्षेत्र है, जहां कुछ दिन पहले सिर्फ चार-पांच फुट की परिधि में सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। जबकि सरकारी पॉलिसी के तहत सैन्य क्षेत्र की सौ मीटर परिधि में कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता है। इतना ही नहीं, सड़क निर्माण करवाने के लिए सेना की पूर्वानुमति भी नहीं ली गई थी।
सड़क निर्माण कार्य शुरू होने का पता लगा तो सेना ने आपत्ति जताई। साथ ही ७३ कॉय एएससी एसयूपी टाइप एफ जूनियर क्वार्टर मास्टर बालाजी रेड्डी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सड़क निर्माण कार्य करवाने का मामला दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया।
Source: Jodhpur