Posted on

रामसर, बाड़मेर. रामसर क्षेत्र के देरासर स्थित रामदिया की बस्ती में मुर्गियों में अज्ञात बीमारी फैलने से सनसनी फैल गई है। लोगों को बर्ड फ्लू की आंशका सता रही है। सप्ताह भर पहले मुर्गियों की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचित किया। उसके उपरांत जिला मुख्यालय से चिकित्सा की टीम देरासर पहुंची और जांच कर लौटी थी। टीम ने मुर्गियों का उपचार कर दवाइयां दी, लेकिन मुर्गियों के मरने का सिलसिला बंद नहीं हुआ। तब से लगातार आए दिन दर्जनों मुर्गियां मर रही है। रविवार को अलग-अलग घरों में करीब 20 मुर्गियां मर गई।
देरासर के कई घरों में देसी मुर्गी पालन हो रहा है। यहां पिछले कुछ दिनों से मुर्गियों के मरने का सिलसिला चल रहा है। देसी मुर्गियां के मरने के कारण मुर्गी पालकों के होश उड़ गए हैं । इनकी आजीविका का एकमात्र साधन मुर्गी पालन ही है। संकट की घड़ी में मुर्गियों में बर्ड फ्लू जैसा रोग फैलना उनके लिए बहुत चिंताजनक है। देरासर की रामदिया बस्ती में मुर्ग-मुॢगयां लार टपक कर मर रहे हैं।
मेरे 30 मुर्गे- मुॢगयां किसी बीमारी से पहले मर चुके हैं। रविवार को 12 मुर्गे खत्म हो गए हैं और 10 अभी बीमार चल रहे हैं। बहुत चिंता सताए जा रही है।- गनी खान, मुर्गीपालक, देरासर
पशुपालन एवं मुर्गीपालन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।-
सुनील पंवार, उपखंड अधिकारी रामसर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *