जोधपुर.
उदयमंदिर आसन में शाहों की गली से लापता होने वाले एक व्यक्ति का शव सोमवार शाम फतेहसागर में मिला। पुलिस को अंदेशा है कि उसने फतेहसागर में कूदकर आत्महत्या की है।
नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि शाहों की गली निवासी अब्दुल मजीद (55) पुत्र अब्दुल गफूर शाह रविवार रात दस बजे घर से बिना बताए निकल गए थे। उनके घर न लौटने पर परिजन ने तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। इस बीच, सोमवार शाम फतेहसागर में एक व्यक्ति के डूबने का पता लगा। नागरिक सुरक्षा दस्ते के गुरतेज सिंह के नेतृत्व गोताखोर हरिराम, नरपतदान, भवानीसिंह, राकेश चौधरी, महेन्द्र चारण व राम मोहन ने तलाश के बाद फतेहसागर में डूबे व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। इस बीच, परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अब्दुल मजीद शाह के रूप में की। परिजन के आग्रह पर पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम शव सुपुर्द किया।
Source: Jodhpur