Posted on

राजेन्द्रसिंह दूदौड़

जोधपुर. भारत सरकार के साथ मिलकर जर्मन सरकार जिले में गिरते भूगर्भ स्तर और जलवायु परिवर्तन की दशा संभालेगी। इसके लिए दोनों सरकारों के साझा प्राजेक्ट वाटर सिक्योरिटी एंड क्लाइमेट एडॉप्टेशन ( वासका ) के तहत प्रदेश के दो जिले जोधपुर व डूंगरपुर का चयन हुआ है। कम बारिश की वजह से जिले के कई इलाकों में भूगर्भ जल का स्तर काफी नीचे चला गया है। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन की वजह से अक्सर जिले में असमय बारिश हो जाती है। या तापमान एकदम से बढ़ जाता है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। इस पर नियंत्रण के लिए वासका के तहत जिले का चयन हुआ है। जर्मन और भारत सरकार के इस संयुक्त प्रोजेक्ट में देश के पांच राज्य उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक व तमिलनाडु को जोड़ा गया है। जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता नरेश बोहरा के मुताबिक वासका योजना में जिले में 13 विभिन्न केटेगिरी में करीब 90 हजार काम होंगे। जिसमें बारिश के पानी का संरक्षण व पर्यावरण को लेकर काम किए जाएंगे।

नरेगा नोडल एजेंसी

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को नोडल विभाग बनाया गया है। वासका के अधिकत्तर कार्यो में ( मनरेगा ) के तहत ही किए जाने की योजना है। जिले में पिछले साल वासका योजना में होने वाले कार्यो का सर्वे हो चुका है। वर्ष 2021-22 में होने वाले कार्य की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत बाप में करीब 21 हजार हैक्टेयर भूमि में चाराग्राह का विकास किया जाएगा। वासका में यह होंगे कार्यभूगर्भ जल स्तर के लिएसोकपिट टैंक का निर्माण, तालाब का पानी तालाब में रोकने के इंतजाम, रुफ वॉटर हार्वेस्ंिटग, पेयजल पनघट योजना, खेत में तालाबों का निर्माण किए जाएंगे। जलवायु परिवर्तन सुधार के लिए यह होंगे कामभूमि के कैनाल का निर्माण और जीर्णोद्वार, कैनाल प्लांटेशन, सिंचाई सोकपिट, कटल शेड, वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के इंतजाम, डैम बनाने का कार्य, नर्सरी डेवलेपमेंट, घास का बीजारोपण, प्लांटेशन, मार्गो पर पौधरोपण, रैखिक पौधरोपण के काम किए जाएंगे।

जल संरक्षण व पर्यावरण को लेकर काम होगापूरे प्रदेश में जोधपुर व डंूगरपुर जिले का वासका योजना मे चयन हुआ है। इस योजना में होने वाले कार्य का सर्वे हो चुका है। इस पर इस वित्तीय वर्ष में होने वाले काम भी शुरु हो चुके है। गिरते भूजलस्तर व पर्यावरण को लेकर काम किया जाएगा।
डॉ. इन्द्रजीत यादव, मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *