Posted on

जोधपुर. विभिन्न मांगों को लेकर गत दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर आए हैं। रेजिडेंट चिकित्सक पिछले दो दिनों से सुबह 9 से 11 बजे तक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर उतरे हुए थे। रेजिडेंट डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने के बाद इमरजेंसी, आउटडोर, वार्ड, आइसीयू व सीसीयू समेत तमाम जगहों पर व्यवस्थाएं लडख़ड़ाने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हड़ताल से सारी जिम्मेदारी सीनियर्स के जिम्मे आ गई है। इस हड़ताल के बाद एमडीएम, एमजीएच, उम्मेद व केएन टीबी चेस्ट हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं प्रभावित रहेंगी। करीब सवा तीन सौ डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार करेंगे।
अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र फगेडिय़ा ने बताया कि पीने के पानी की समस्या के लिए रेजिडेंट्स डॉक्टर्स को प्रतिमाह डेढ़ लाख रुपए खर्च करना पड़ रहा है। वे 8 माह से लगातार पत्राचार व मौखिक रूप से आग्रह कर रहे है। लिफ्ट समस्या, हॉस्टल संख्या व दैनिक पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं गुरुवार रात 8 बजे तक प्रशासन ने स्थाई समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, सभी चिकित्सक शुक्रवार सुबह 9 बजे से पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *