गिड़ा. तहसील मुख्यालय गिड़ा के एक घर में गुरुवार को लगी आग से झोंपे सहित सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की जानकारी पर तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम पहुंची और घटना की जानकारी ली।
गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम बावरी ने बताया कि देवाराम पुत्र कुम्भाराम मेघवाल की रहवासीय ढाणी में गुरुवार को अचानक आग लगने से दो कच्चे झोंपे जलकर राख हो गए। आग की लपटें देख लोग पहुंचे और रेत व पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से झोंपों में रखा सारा सामान जल गया।
गिड़ा निवासी जीवराज प्रजापत ने बताया कि आग से बेघर हुए देवाराम के हालात को देखते हुए मौके पर पहुंचे लोगो ने राहत सामग्री के तौर पर आठ हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। वहीं पटवारियों के हड़ताल पर होने के कारण गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम बावरी खुद मौके पर पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की।
Source: Barmer News