अफीम दूध सप्लाई का आरोपी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार
जोधपुर.
भादू मार्केट में अफीम के 1.5 किलो दूध जब्त करने के मामले में डेढ़ साल से फरार सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है।
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार चौहाबो थाना पुलिस ने 18 नवम्बर 2019 को भादू मार्केट में अफीम के डेढ़ किलो दूध के साथ भोपालगढ़ थानान्तर्गत अरटिया खुर्द निवासी महेन्द्र पुत्र गणपतराम गौड़ को गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया था कि वह यह मादक पदार्थ रतकुडिय़ा निवासी सुरेन्द्र उर्फ रतन जाट से लेकर आया था। जो फरार हो गया था। बनाड़ में नाकाबंदी कर मूलत: रतकूडिय़ा हाल बनाड़ रोड पर शिव शक्ति नगर निवासी सुरेन्द्र उर्फ रतन पुत्र कानाराम जाट को गिरफ्तार किया। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। मादक पदार्थ के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।
Source: Jodhpur