सूने मकान में चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने झालामण्ड क्षेत्र के मानपुरा स्थित सूने मकान में चोरी के मामले में गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे चोरी के आभूषण व रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि मानपुरा में नर्बदेश्वर महादेव मंदिर के पास निवासी जीयाराम पुत्र गोबरराम प्रजापत और भाई सोहनलाल का परिवार गत 23 जनवरी को रामदेवरा व तनोट माता मंदिर के दर्शन करने गए थे। रात को चोरों ने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व रुपए चुरा लिए थे। 24 जनवरी को चोरी का पता लगने पर घरवाले जोधपुर आए थे और चोरी का मामला दर्ज कराया था। संदिग्धों से पूछताछ व तलाश के बाद पुलिस ने झालामण्ड बाइपास पर पेट्रोल पंप के पीछे निवासी अनिल कुमार (23) पुत्र दयाराम प्रजापत को गिरफ्तार किया। एडीजी रेलवे संजय अग्रवाल। संभाग प्रभारी। सामान्य भ्रमण। सुबह आएंगे।
Source: Jodhpur