Posted on

बायतु. क्षेत्र के अकदड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शनिवार को किसान जनसंवाद एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि किसानों को अपना हक व योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए।

बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी ने कहा कि बालिका शिक्षा से दो परिवारों को नई दिशा मिलती है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अकदड़ा गांव की विभिन्न समस्याओं से राजस्व मंत्री को अवगत करवाया। राजस्व मंत्री चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।
कार्यक्रम के शुरुआत में समाजसेवी हेमन्त कुमार सियाग ने स्वागत उद्बोधन दिया। खोथो की ढाणी सरपंच हिमथाराम खोथ ने आभार जताया।

कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किस्तुराराम चौधरी ने भी संबोधित किया। प्रधानाचार्य जालम सिंह सारण ने बायतु ब्लॉक में भीमड़ा के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नामांकन होने की जानकारी देते हुए विज्ञान संकाय व अन्य संसाधनों के अभावों की जानकारी दी।

इस पर राजस्व मंत्री ने राउमावि अकदड़ा के नामांकन को देखते हुए विज्ञान संकाय खोलने की सहमति जताई। इस मौके पर हिम्मताराम, हेमन्त कुमार सियाग, नेनाराम सियाग, बिंजाराम, खेराजराम हुड्डा, लक्ष्मण सिह गोदारा उपस्थित रहे।
बायतु. जिले का प्रथम कृषि महाविद्यालय बायतु में स्वीकृत करवाने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के शनिवार को प्रथम बार बायतु पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता अपने-अपने वाहनों से माधासर गांव के फांटे पर पहुंचे। माधासर पहुंचने पर राजस्व मंत्री चौधरी का स्वागत किया गया।

उसके बाद चौधरी वाहन पर सजावट के साथ बनाए रथ पर सवार होकर वाहनों के लंबे काफिले के साथ बायतु मुख्यालय पर पहुंचे, जहां अस्पताल चौराहे से लेकर मुख्य बाजार तक जगह-जगह इस वाहन रैली का स्वागत किया गया। वाहनों के काफिले के साथ राजस्व मंत्री सीधे खेमा बाबा मंदिर पहुंचे, जहां खेमा बाबा के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की मन्नत मांगी।

वाहन रैली में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा, एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, बायतु विधानसभा अध्यक्ष राजेश पोटलिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बाटाडू.़ राजस्वमंत्री ने जिले के पहले कृषि महाविद्यालय के निर्माण को लेकर शनिवार को बाटाडू में जमीन का अवलोकन करते हुए अधिकारियों व जनप्रनिधियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंनेबाटाडू, सिगोडिया, लुनाडा, साईयों का तला, खीम्पसर का दौरा कर जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान बायतु तहसीलदार सजनाराम चौधरी, क़ृषि उपनिदेशक बाड़मेर विरेन्द्र प्रकाश सोलंकी, बायतु प्रधान सिमरथाराम बेनीवाल, बाटाडू सरपंच प्रवीण कुमार सिगोडिया, सरपंच राणाराम बेनीवाल, समाजसेवी कानाराम जोन्दु, रेवाली सरपंच सालगाराम, हिगडा साईयों का तला सरपंच टीकुराम, लक्ष्मणसिंह गोदारा मौजूद रहे।

हरीश चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि कृषि महाविद्यालय की स्थापना से किसानों को नई तकनीकों की जानकारी का फायदा मिलेगा तो युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में बड़े भूभाग में खेती होती है।

एेसे में यहां कृषि महाविद्यालय खुलने से काफी फायदा होगा।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *