Posted on

गिड़ा. राजस्थान पत्रिका के 66 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में गिड़ा मुख्यालय पर एक दिवसीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि एसीबीईईओ गिड़ा सतीश कुमार लेघा ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम समय समय पर होना चाहिए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाएं आगे बढ़ सके।

लेघा ने बताया कि पत्रिका ने पिछले 66 साल से अपनी कलम की ताकत से जितना कार्य किया, वह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर गिड़ा के पूर्व सरपंच पूनमाराम घाट ने कहा कि पत्रिका ही एक ऐसा अखबार है जो सबसे पहले खबर प्रकाशित करता है व सत्यता के साथ अपनी लेखनी चलाता है। गिड़ा पीईईओ शंकराराम सुथार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों के लिए ट्रॉफी, मोमेंटो व मैडल व अतिथियों के लिए साफे व माला की व्यवस्था गिड़ा प्रधान जानकी चौधरी ने की। मां अम्बे स्टूडियो गिड़ा का भी सहयोग रहा। गिड़ा सीनियर विद्यालय के समस्त स्टॉफ के सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न हुई।

गिड़ा के पत्रिका एजेंट हनुमानराम चौधरी व सवाऊ पदमसिंह के पत्रिका एजेंट प्रताप चौधरी का सहयोग सराहनीय रहा।
खोखसर प्रथम व जाखड़ा द्वितीय : एक दिवसीय ओपन बॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें जाखड़ा का बालाजी क्लब व खोखसर टीम के बीच निर्णायक मैच हुआ, जिसमें खोखसर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। वही जाखड़ा उपविजेता रही।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *