जोधपुर.
उदयमंदिर थाना पुलिस ने बैंक में गिरवी रखे मकान के फर्जी दस्तावेज बनाकर एक अन्य बैंक से 19 लाख रुपए का ऋण लेने के मामले में दस साल से फरार आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार किया। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि मार्च 2010 में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में मूलत: कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड हाल मुम्बई निवासी गगन जे गुप्ता उर्फ गगनसिंह (41) पुत्र रामेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसे मफरूर घोषित किया गया था और पत्नी की ओर से दर्ज प्रताडऩा के मामले में कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा था।
नवचौकिया में सिंधियों का मोहल्ला निवासी महावीरमल पुत्र दौलतमल सिंघवी को कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 ए में एक मकान आवंटित हुआ था। जिसके दस्तावेज पंजाब एण्ड सिंध बैंक की सोजती गेट शाखा में गिरवी रख गगन जे गुप्ता उर्फ गगनसिंह पुत्र रामेश्वरसिंह ने लोन लिया था। इस बीच, किसी ने मकान के फर्जी दस्तावेज बनाए और बेचने का प्रयास किया। उप पंजीयन कार्यालय में रजिस्टर्ड करवाकर जयपुर में थार आंचलिक बैंक से 19 लाख रुपए का और लोन ले लिया था। इसका पता लगने पर महावीरमल ने मार्च 2010 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस रातानाडा पुलिस लाइन के सामने निवासी राजेन्द्र सोनी व बोम्बे मोटर्स सर्किल के पास गौरव चौहान को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है।
Source: Jodhpur