Posted on

बालोतरा. बालोतरा से गुजरने वाले मेगा हाइवे के गांव दुर्गापुरा सरहद में सोमवार से सुबह एक बेकाबू ट्रेलर के पलटकर कार पर गिरने से पांच जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। इनमें से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई व एक महिला सदस्य गंभीर घायल हुई। हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की है।
जानकारी अनुसार श्री गंगानगर निवासी बनारसीलाल गर्ग(54) रविवार रात पत्नी बबीता, पुत्र वधु पूजा, पौत्र गोलू, पौत्री सिया के साथ बालोतरा में ब्याई पुत्री के ससुराल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। सोमवार सुबह गांव दुर्गापुरा के सरहद क्षेत्र मण्डापुरा चौराहा से करीब 3 किलोमीटर दूर शेरगढ़ की ओर इनके गुजरने पर सामने से कोयला से भरा तेज गति से आ रहा एक ट्रेलर बेकाबू होकर पलटते हुए कार पर गिरा। इससे कार में सवार बनारसीलाल, पत्नी बबीता(50), पोता गोलू (6) व चालक भीमसेन(30) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना में पुत्रवधु पूजा (30) पत्नी अंजनीकुमार व पौती सिया(2) पुत्री अंजनीकुमार गंभीर घायल हो गए।
ट्रेलर चालक व खलासी भाग गए
ग्रामीणों की सूचना पर मण्डली थानाधिकारी थानाधिकारी दाउद खान व 108 एंबुलैंस तुंरत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे मृतकों व घायलों को बाहर निकाला। पूजा को उपचार के लिए जोधपुर तो सिया को बालोतरा रवाना किया। लेकिन बालोतरा पहुंचने पर उपचार दौरान मासूम बालिका सिया ने दम तोड़ दिया। घटना में गंभीर घायल पूजा का स्वास्थय सही होना बताया जा रहा है। घटना के बार टे्रलर चालक व खलासी इसे छोड़ मौके से भाग छूटे। राजकीय नाहटा चिकित्सालय में मोर्चरी में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर इन्हें परिजनों का सौंपे गए।
खुशियां मातम में बदली: श्रीगंगानगर निवासी अनाज कारोबारी बनारसीलाल की पुत्री मीनू का विवाह बालोतरा निवासी सुरेश सिंघल के पुत्र गौरव सिंघल से हो रखा है। एक माह पूर्व पुत्री मीनू के पुत्र होने के उपलक्ष में सोमवार को उसके घर बालोतरा में जलवा पूजन का कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए बनारसीलाल, पत्नी, पुत्र वधु, पौत्र-पौत्री के साथ रविवार रात श्री गंगानगर के बालोतरा के लिए रवाना हुए थे। आयोजन को लेकर दोनों ही परिवारों में अधिक खुशी थी। बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थी। सुबह 10 बजे जलवा पूजन के बाद भोज का आयोजन था। लेकिन इससे पहले हुए हादसे पर सारी खुशियां पल भर में मातम में बदल गई।
दुख की घड़ी में संबल देने पहुंचे लोग : सड़क हादसे में पिता, माता व भतीज, भतीजी की मौत होने व भाभी के घायल होने के समाचार सुनकर मीनू सिंघल बेसुध हो गई। परिवार व आस पड़ौस के लोगों ने उसे ढाढ़स बंधवाया। वहीं समधी सुरेश कुमार को संबंल देने के लिए अग्रवाल पंचायत बालोतरा अध्यक्ष रामाकिशन गर्ग, विहिप के जिला मंत्री मुकेश गोयल, भाजपा नेता भरत मोदी, सरजूप्रसाद रंगवाला, अयोध्याप्रसाद गोयल, दौलत आर प्रजापत आदि यहां पहुंचे।
शव गंगानगर के लेकर गए : घटना में हताहत हुए लोगों के शव पोस्टमार्टम बाद श्री गंगानगर के लिए रवाना किए गए। क्योंकि बालोतरा से गंगानगर पहुंचने में एक तरफ करीब 10 घंटे लगते हैं।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *