जोधपुर.
उदयमंदिर थाना पुलिस ने बंदी की पैरोल के लिए फर्जी हैसियत प्रमाण पत्र पेश करने के मामले में डेढ़ वर्ष से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर 16 नवम्बर 2019 को पाली जिले में फालना की इन्द्रा कॉलोनी निवासी अयूब उर्फ अन्ना पुत्र दिलावर खां को बीस दिन की पैरोल पर छोड़ा गया था। डांगियावास थानान्तर्गत बिरामी गांव निवासी भूराराम पुत्र लादूराम मेघवाल ने जेल में हैसियत प्रमाण पत्र पेश किया था। जांच में यह फर्जी पाए जाने पर जेल के उपाधीक्षक ने एफआइआर दर्ज कराई थी। जांच के दौरान मूलत: यूपी हाल भगत की कोठी निवासी शुभम कन्नौजिया पुत्र जगदीश रैदास व घंटाघर में साइकिल मार्केट के पास लोहरों की गली निवासी युसुफ उर्फ मोहम्मद युसुफ पुत्र गफार खान उर्फ अब्दुल गफार को गिरफ्तार किया था। जबकि मामले में वांछित बिरामी गांव निवासी भूराराम (50) पुत्र लादूराम मेघवाल को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश करने पर जेल भेजने के आदेश दिए गए।
Source: Jodhpur