Posted on

जोधपुर.
घंटाघर क्षेत्र में साइकिल मार्केट के पास दो महिलाओं ने एक अन्य महिला को सोने के मोती लेने का झांसा देकर असली सोने व चांदी के आभूषण एेंठ लिए। दो दिन बाद जांच कराने पर मोती नकली निकले तो महिला सदर कोतवाली थाने पहुंची और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

पुलिस के अनुसार उदयमंदिर आसन में घोसियों के मदरसे के पास निवासी अफरोजा पत्नी जफर हुसैन गत बुधवार को गैस का चूल्हा ठीक कराने के लिए घर से निकली। पन्ना निवासी रोड के पास उसे दो महिलाएं मिलीं। उन्होंने अफरोजा को झांसे में लेना शुरू किया और कहा कि उनके पास सोने के १७-१८ मोती हैं। जो उसके पहने हुए जेवर से अधिक कीमती हैं और इनसे वह काफी जेवर बना सकती हैं। महिलाओं ने उसे पहने हुए जेवर के बदले सारे मोती देने की पेशकश की। महिला उनके झांसे में आ गईं और एक तोला सोने के कानों के टोपस, बाली और चांदी की पायजेब जोड़ी उतारकर उन्हें दे दी। बदले में मोती ले लिए और घर आ गईं। दूसरे दिन उसने पुत्र को जानकारी दी। पुत्र ने सुनार से मोती चेक कराए तो वे धातु के निकले।
बदनामी के डर से महिला ने किसी को जानकारी नहीं दी। फिर वह थाने पहुंची और ठगी की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *