जोधपुर.
किला रोड की ढलान में पहिया निकलने से अनियंत्रित रोलर शुक्रवार को मंदिर की दीवार से जा टकराया। रोलर के दो हिस्से हो गए। गनीमत रही कि रोलर किला रोड की दूसरी तरफ की दीवार से नहीं टकराया। वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।
नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि सुबह एक रोलर किला रोड से नीचे उतर रहा था। रास्ते में उसका पहिया निकल गया। जिससे वह अनियंत्रित हो गया और एक मंदिर की दीवार से जा टकराया। वहां लगा बिजली का पोल टूट गया और मंदिर की बाहरी दीवार भी टूट गई। मलबा भी सड़क पर बिखर गया। दीवार से टकराने से रोलर के दो हिस्से हो गए। ढलान होने के बावजूद रोलर का पहिया कुछ दूरी पर ही रूक गया। दीवार से टकराने की आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मंदिर के पुजारी भी बारह आए। पुलिस घटनास्थल पहुंची। क्षतिग्रस्त रोलर व दीवार के मलबे से किला रोड का यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने रोलर हटवाकर यातायात सुचारू कराया। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
दूसरी तरफ की दीवार से टकराता हो जाता बड़ा हादसा
मंदिर के दूसरी तरफ नीचे कॉलोनी बसी हुई है। सैंकड़ों मकान बने हुए हैं। यदि रोलर इस दीवार से टकराता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
Source: Jodhpur