Posted on

जोधपुर. भारत सेवा संस्थान एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय विशाल दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। भारत सेवा संस्थान एवं केम्प प्रभारी नरपत सिंह कच्छवाहा ने बताया कि राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं नगर उत्तर क्षेत्र की महापौर कुंती देवड़ा ने शिविर का अवलोकन किया। नगर निगम उत्तर के आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, महिपाल कुमार भारद्वाज डीआईजी स्टाम्प, एडीएम द्वितीय मुकेश कलाल , एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर, वरिष्ठ काग्रेसी पवन मेहता, सुनिल परिहार सहित समाजसेवी उपस्थित थे । केम्प प्रभारी ने बताया कि शिविर के द्वितीय दिन 57 व्हीलचेयर , 186 आंखों की जांच एवं चश्मे , 125 ट्राइसाइकिल , 233 लोगों के कान की जांच , 143 कान की मशीनें , 205 सिलाई मशीन , 17 कृत्रिम हाथ , 28 कृत्रिम पांव , 35 बैसाखी , 13 कैलीपर्स एवं 27 हाथ की छड़ी सहित कुल 1069 दिव्यांगजन एवं जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हुए । शिविर में एक परिसर में सारी सुविधाएं जैसे ट्राईसाईकिल , व्हील चेयर , कैलीपर्स , बैसाखी , सिलाई मशीन ( हाथ व पांव ) , जयपुर फुट की विशेष टीम की ओर से कृत्रिम हाथ – पांव , हाथ की छड़ी , कान की ऑडियोमीटरी जांच एवं कान की मशीनें , आधुनिक कम्प्यूटराईज्ड आंखों की जांच एवं चश्मे आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। शिविर में वीपी सिंह कूड़ , कालूराम सोंलकी सोयला , सांवर परिहार , ओमप्रकाश चौधरी , ओमप्रकाश सोलंकी संरपच मथानिया , भगवान सिंह भाटी , हरीश टाक , अमरत गहलोत , तुलसीराम देवड़ा , भंवरलाल , खिवराज कच्छवाहा , भानुप्रताप सिंह राठौड़ सहित कई कार्यकर्ताओं ने सेवाएं प्रदान की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *