जोधपुर. माली समाज की ओर से मंडोर क्षेत्र में परम्परागत रावजी की गेर का आयोजन होली के दूसरे दिन 29 मार्च को होगा। क्षेत्र के मंडावता मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद आरंभ होकर मंडोर उद्यान स्थित राजकीय संग्रहालय परिसर में बने राव कुण्ड पर विसर्जित होने वाली विशाल गेर में बड़ी संख्या में गेरियों का हुजूम उमड़ता है। जिला प्रशासन की ओर से करीब तीन से चार किमी गेर मेला क्षेत्र में जगह-जगह टूटी सड़कों की मरम्मत, समूचित रोशनी तथा बाधाओं को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मंडोर रावकुण्ड व राजकीय संग्रहालय जैसे प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन के अधिकारियों को आदेश जारी कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दिशा-निर्देश दिए गए है। युवा कांग्रेस के जिला सचिव लक्ष्मणसिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से रावजी की गेर रूट पर जगह जगह कोरोना गाइड लाईन पालना के संकेत बोर्ड व गेरियों तथा दर्शकों के लिए मास्क एवं सैनेटाईजर की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।
Source: Jodhpur