Posted on

अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. शहर में कार्ड व एलिजा टेस्ट से लगातार डेंगू रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब डेंगू वायरस की स्ट्रेन जानने के लिए डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने पुणे के वायरोलॉजिकल लैब में नमूने भेजे हैं। इन सैंपल समेत अभी तक कुल 250 तरह के सैंपल डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से और पुणे भेजे जाएंगे। वहीं शनिवार को जारी रिपोर्ट में 45 नए डेंगू रोगी और सामने आए हैं। इस साल अब तक 731 रोगियों को सरकारी रिपोर्ट अनुसार डेंगू हो चुका है। एक दिन में एक साथ इतने रोगियों की संख्या ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है।

ये रोगी बाड़मेर, जैसलमेर, शेरगढ़, लूणी, बोम्बे मोटर, शास्त्रीनगर, नागौरी गेट कागा कॉलोनी, चांदणा भाखर, महावतों की मस्जिद, मंदिर गुनी बस्ती, बीजेएस, मंडोर, जालप मोहल्ला, रमजान की हत्था, सेंट्रल स्कूल एयरफोर्स, मेघवालों का बास रणसी गांव, हाकम बाग ओलंपिक, रातानाडा, नांदड़ी, बालसमंद, सोजत रोड पाली, कबीर नगर कायलाना चौराहा, आखलिया चौराहा, बम्बा मोहल्ला, कुड़ी भगतासनी, सिवांची गेट, मसूरिया, जगदंबा कॉलोनी से सामने आए हैं। वहीं इनमें से 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सभी रोगी उम्मेद, एमजीएच, बीएसएफ व निजी अस्पताल से सामने आए हैं।

रिपोर्ट से स्ट्रेन की स्थिति होगी साफ
एडिज मच्छर में मेल व फीमेल दो कैटेगरी होती है। मेल तो पेड़-पौधों के रस से जीवन यापन करते हैं। फीमेल एडिज मच्छर मनुष्यों का रक्त पीकर अपना जीवनयापन करती है। डेंगू वायरस की चपेट में आए व्यक्ति को मादा एडिज मच्छर काटकर किसी अन्य स्वस्थ्य व्यक्ति को काटती है तो उसे भी डेंगू रोगी बना देती है। इस कारण सभी लोग अपने घरों में साफ जमा पानी को सुखाते रहें। घरों में मच्छर न होने दें। इस बार डेंगू वायरस का कौनसा स्ट्रेन चल रहा है, ये जानने के लिए नमूने पुणे की वायरोलॉजिकल लैब भेजे हैं। इस रिपोर्ट से स्थिति साफ हो जाएगी।
– डॉ. पीके खत्री, सीनियर प्रोफेसर, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज

दो दिन में 25 को टायफाइड
शहर में इस साल टायफाइड खूब फैला है। गत दो दिनों में 25 जनों को टायफाइड हुआ है। वहीं शुक्रवार को सेंट्रल जेल के तीन कैदियों को टायफाइड हुआ था। शेष रोगी संभाग के अन्य जिले, शहर व आसपास के इलाकों से सामने आए हैं।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *