Posted on

जोधपुर.
राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने जोधपुर रेंज के छह जिलों की अपराध समीक्षा बैठक लेकर लम्बित मामलों को कम से कम करने और हथियार व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जोधपुर प्रवास के दौरान पुलिस लाइन परिसर में सरदार पटेल सभागार में सुबह दस से रात साढ़े आठ बजे तक चली मैराथन समीक्षा बैठक में डीजीपी लाठर ने प्रत्येक जिले के एसपी और जिले के हर वृत्ताधिकारी (सीओ) से व्यक्तिगत रूप से विचार कर कानून-व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही अपराध में कमी लाने व बदमाशों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। डीजी लाठर ने कहा कि आमजन जनता से बेहतर व्यवहार किया जाए। पुलिस स्टेशन में यदि कोई फरियादी आता है तो उसकी शिकायत पर त्वरित सुनवाई और समाधान भी होना चाहिए। डीजी ने कुछ थानों में पेंडेंसी अधिक होने पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि मामलों की निष्पक्ष व त्वरित जांच होनी चाहिए। लम्बित मामले कम से कम किए जाएं।
वहीं, महिलाओं, बच्चें व दलित जैसे कमजोर वर्गों के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक संदेश जाए। डीजीपी लाठर ने कहा कि एफआइआर दर्ज होते ही त्वरित कार्रवाई की जाए। इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा और जनता में छवि भी सुधरेगी। उन्होंने अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करों, हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर के साथ ही वांछित बदमाशों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में एडीजी (अपराध) डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी (रेलवे) संजय अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर नवज्योति गोगोई, डीआइजी (अपराध) गौरव श्रीवास्तव, डीआइजी (एसओजी) शरत कविराज, एसपी जोधपुर (ग्रामीण) अनिल कयाल, एसपी पाली कालूराम रावत, एसपी जैसलमेर अजयसिंह, एसपी जालोर श्यामसिंह, एसपी बाड़मेर आनंद शर्मा व एसपी सिरोही हिम्मत अभिलाष टाक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार, एडीसीपी चैनसिंह महेचा व जिलों के सारे सीओ मौजूद रहे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *