जोधपुर. सूर्यनगरी के धार्मिक स्थलों व सभी प्रमुख कृष्ण मंदिरों में गुलाल व पुष्पहोरी के साथ भक्तिमय होरी गायन की धूम सोमवार को भी जारी रही। फाल्गुन मास के उपलक्ष्य में मंदिरों में अबीर गुलाल के गुबार के बीच पारम्परिक भक्तिमय होरियों का गायन किया गया। सोमवार से होलाष्टक शुरू होने के साथ ही परकोटे के भीतरी शहर के मोहल्लों में स्थित होली दहन चौक में गेरियों ने सामूहिक रूप से चंग पर पारम्परिक होरियों का गायन कर खुशी का इजहार किया।
भागवत कथा में मनाया फागोत्सव
रातानाडा जसवंत कॉलेज ओल्ड कैम्पस परिसर के सामने पीपलेश्वर महादेव मंदिर गौशाला में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन कथा प्रसंग में नंदोत्सव व फागोत्सव मनाया गया। भजन गायक पंकज जांगिड़, मंजू डागा, गीता मेवाड़ा, मंजू प्रजापति, मंजू पंवार, पुष्पा चौधरी और मीरा झाला ने भक्तिमय होरियों प्रस्तुत की। राधाकृष्ण की सजीव झांकी के साथ पुष्प व अबीर गुलाल से होरी खेली गई। मंदिर महंत श्रीधरगिरि और मसूरिया रामद्वारा के महंत रामरतन के सानिध्य में कथावाचक संत रामप्रिय दास ने कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा आयोजन समिति सदस्य शशीलता शर्मा और सुधीर शर्मा ने बताया कि मंगलवार को रुक्मिणी विवाह का प्रसंग मनाया जाएगा।
रोटरी बालाजी मंदिर में फागोत्सव आज
रेजीडेन्सी रोड रोटरी चौराहा स्थित रोटरी बालाजी मंदिर में फ ाग महोत्सव 23 मार्च को मनाया जाएगा। मारुति सुन्दरकाण्ड मण्डल मसूरिया की ओर से पुष्पहोरी एवं संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा। मंडली के महेश सांखला ने
बताया कि मंदिर में ऋतुपुष्पों का शृंगार कर महाआरती की जाएगी।
फागोत्सव बैनर का विमोचन
जांगिड़ समाज और विश्वकर्मा सांस्कृतिक रंगमंच जोधपुर की ओर से शास्त्री नगर ‘एÓ सेक्टर स्थित समाज के पंचायत भवन परिसर में 31 मार्च को शाम 5 बजे से होली स्नेह मिलन व फ ागोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को फागोत्सव बैनर विमोचन कार्यक्रम में संयोजक एडवोकेट रामसुख शर्मा, एनके. दायमा, खीयाराम भदरेचा, गोविन्दराम पाटवा आदि मौजूद रहे।
Source: Jodhpur