जोधपुर। प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन विभाग व प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए दीर्घ समय तक सुविधाजनक जलापूर्ति के लिए नहर के जीर्णोद्वार का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि पानी की गुणवतापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसलिए आमजन से अपील है कि नहरबंदी के दौरान जल की छीजत रोकने, जल संरक्षण व गुणवतापूर्ण जलापूर्ति के जनहित के कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। बुधवार को सर्किट हाऊस में संभागीय आयुक्त जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर के जिला कलक्टर व जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ नहरबंदी में बेहतर जल प्रबन्धन की समीक्षा ली। अवैध कनेक्शन के माध्यम से पानी की चोरी करने वालों की सूचना जलदाय विभाग को दें। उन्होंने बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल आपूर्ति की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करे। संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने नहरबंदी से प्रभावित होने वाले जिलो के जिला कलक्टर द्वारा बनाए गए कंटीजेंसी प्लान, पेयजल परिवहन व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में प्रगति की जानकारी दी। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जल प्रबंधन के लिए जिले द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अभियंता पीएचईडी नीरज माथुर ने विभागीय तैयारियों की जानकारी दी। नहरबंदी के दौरान पेयजल परिवहन की भी निविदाएं आमंत्रित की है। वर्तमान में स्वीकृति की प्रक्रिया में है। उन्होंने बताया कि नहरबंदी में 30 मार्च से 27 अपै्रल तक आंशिक व 28 अप्रेल से 28 मई तक पूर्ण क्लोजर किया जाएगा।
Source: Jodhpur