जोधपुर. वनविभाग वन्यजीव प्रभाग जोधपुर की रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को सांचोर क्षेत्र में चितलवाना रड़का गांव के रिहायशी क्षेत्र में शिकार की तलाश में पहुंचे 10 वर्षीय नर पैंथर को सुरक्षित तरीके से ट्रैन्क्यूलाइज कर पिंजरे में कैद करने में सफलता हासिल की। जालौर के डीएफओ को क्षेत्र में पैंथर की सूचना मिलने पर जोधपुर डीएफओ वाइल्डलाइफ से रेस्क्यू टीम भेजने का आग्रह किया। टीम गुरुवार शाम को मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका । शुक्रवार सुबह जोधपुर रेस्क्यू टीम के शूटर बंशीलाल सांखला और जोधपुर रेस्क्यू सेंटर के चिकित्सक ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में करीब पांच घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन चला। आखिरकार पाइप में घुसे पैंथर को बेहोशी का इंजेक्शन देने में कामयाबी हासिल की। सांचौर व रानीवाड़ा के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई और वनविभाग के वनरक्षक हरमलसिंह, दातार सिंह, किशोर सिंह, चालक भंवरलाल आदि ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया। रेस्क्यू पैंथर को वन अधिकारियों के आदेश पर शनिवार को क्षेत्र के जंगल में पुनः छोड़ दिया गया।
Source: Jodhpur