बाड़मेर.. शहर के निकटवर्ती गेहूं गांव में नगर परिषद की ओर से संचालित कचरा निस्तारण केन्द्र पर अव्यवस्थाओं को लेकर बंद करवाने की मांग को लेकर गेहूं गांव के ग्रामीण गुरुवार को कचरा प्लांट के मुख्य सड़क मार्ग पर भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद आयुक्त व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से समझाइस कर कचरा पॉइंट को व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई।
पृथ्वीसिंह गेंहू ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। गेंहू सरपंच मोहिनी ने बताया कि कचरे की वजह से गंभीर बीमारीयां फैल रही है, प्रशासन को इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए। विजयसिंह गेंहू ने बताया कि जब तक हमारी मांगों को माना नहीं जाएगा, तब तक भूख हडताल जारी रहेगी। इस दौरान देवीसिंह, सवाईसिंह, उम्मेदाराम, बालाराम, बलवंतसिंह, भंवरसिंह, तगसिंह, जसवंत सैन, स्वरूपसिंह मौजूद रहे। धरनास्थल पर प्रवीणसिंह आगोर, देरावरसिंह गेंहू, नरपतसिंह गेंहू भूख हड़ताल पर बैठे है। प्रवीणसिंह आगोर ने बताया कि एनजीटी कोर्ट के आदेशानुसार इस डंपिंग स्टेशन में प्लॉट लगाकर इसका संचालन किया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिले।
यह है पूरा मामला
करीब 12 साल पहले ग्रामीणों को कचरा निस्तारण केन्द्र प्रोजेक्ट स्थापित करने का सपना दिखाया। उस दौरान नगर परिषद ने करीब 50 लाख रुपए खर्च कर कमरे व टिनशेड बनाए गए, लेकिन पूरा प्रोजेक्ट लगाने में नगर परिषद नाकाम साबित हुई।
Source: Barmer News