शिव (भिंयाड़). क्षेत्र के भिंयाड़ सरहद में कृषि कुएं के पास बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंयाड़ ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया। भिंयाड़ चौकी प्रभारी रणजीतसिंह ने बताया कि सिणधरी क्षेत्र के करना भुका निवासी धन्नाराम (22)पुत्र मोहनलाल ढाढी भिंयाड़ सरहद में भीमाराम सोनी के नलकूप पर अन्य दो भाइयों के साथ कृषि कार्य कर रहा था। गुरुवार सुबह वह पानी की डिग्गी से पाइप जोडऩे के दौरान उसका पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गया। जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई ।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया गया। इस संबंध में मृतक के भाई सुमेर द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
पुत्र नही देख पाया पिता को : मृतक की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। जिसके दो-तीन दिन पहले गांव में पुत्र का जन्म हुआ था। होली के पर्व के दौरान घर में उत्साह का माहौल था। दूसरे दिन ही यह उत्साह गम में बदल गया।
Source: Barmer News