बाड़मेर. राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 7 अप्रेल से भरा जाएगा। कोरोना नियमों की पालना होगी। मेले में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क की पालना के निर्देश दिए गए है। पशुपालकों व मेलार्थियों की स्वास्थ्य जांच पर ध्यान दिया जाएगा।
मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशुमेले को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है। तिलवाड़ा में शुक्रवार को मेला मैदान में दुकानें लगने, अश्वों के लिए टैंट व अन्य शामियानों को लेकर व्यापारी पहुंच गए है। मेला मैदान में अश्वों की आवक भी प्रारंभ हुई है। इधर 7 अप्रेल से होने वाले मेले के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी कोविड को लेकर नियमों की पालना के निर्देश दिए गए है।
प्रतियोगिताएं नहीं होगी
मेला स्थल पर सांस्कृतिक, मनोरंजन, प्रतियोगिता, उद्घाटन तथा समापन समारोह आदि का आयोजन नहीं किया जाएगा। कोविड में ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हों इसके लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं।
आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य
मेला स्थल पर अन्य राज्य से आगमन पर संबंधित को 72 घंटे पूर्व की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश अनुमत किया जाएगा। वहीं जिसके पास उक्त टेस्ट रिपोर्ट नहीं है, उनका तत्काल सैंपल लेकर टेस्ट करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
पूरी होगी जांच
मेला स्थल पर प्रवेश एवं निकासी के बिंदुओं पर थर्मल स्कैनिंग, हैंडवॉश एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था, प्रवेश के दोनों द्वार पर चेकपोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। मेला स्थल पर सामाजिक दूरी, गोल घेरों की व्यवस्था तथा मास्क अनिवार्य का कहा गया है।
सीसीटीवी से रखेंगे नजर
मेला स्थल पर पार्किंग क्षेत्र, कैंटीन, प्रतीक्षालय पर भीड़ एकत्रित ना हो उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नियंत्रण कक्ष को एंबुलेंस उपलब्ध कराने की व्यवस्था का कहा गया है।
संक्रमण होने पर स्थगन का निर्णय
जिला कलक्टर ने मीणा ने बताया कि मेला स्थल पर संक्रमण पाया जाने पर मेले को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा सकेगा। मेले का आयोजन गृह विभाग के आदेशों के संलग्न जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा। कोविड-19 रोकथाम के लिए मेला समन्वय समिति को एक टास्क फोर्स का गठन करने के निर्देश दिए हैं, जो मेले के दौरान आयोजित समस्त कार्यक्रमों की निगरानी करेगी।
Source: Barmer News