Posted on

जोधपुर.
सरपंच चुनावी की रंजिश के चलते झंवर थानान्तर्गत दइपड़ा खींचियान गांव में लाठी-सरियों से घर में घुसकर हमले में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। जबकि वृद्ध की पत्नी, पुत्री व पुत्रवधू घायल हो गए। झंवर थाना पुलिस ने पांच-छह जनों को हिरासत में लिया।
थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि दइपड़ा खींचियान में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच सरपंच चुनाव की रंजिश है। इसी के चलते एक पक्ष के लोग लाठी, सरिए, लगिए व कुल्हाड़ी लेकर भोमाराम बिश्नोई के मकान में घुसे, जहां घरवाले खाना खा रहे थे। आरोपियों ने हथियारों से हमला कर दिया। जिससे वृद्ध भोमाराम के सिर में गंभीर चोट आई। पत्नी लूनी देवी के हाथ-पांव में चोट आई। बीच-बचाव करने आई पुत्रवधू बायांदेवी व पुत्री पैंपादेवी भी घायल हो गईं। हो-हल्ला की आवाज सुनक आस-पड़ोस के लोग आए तो हमलावर भाग गए। परिजन घायलों को लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां भोमाराम की मृत्यु हो गई। जबकि अन्य दोनों का उपचार किया गया। पुलिस घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंची। शव मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंपा गया।
मृतक के पुत्र दिनेशराम की तरफ से दिनेश व उसके पिता रतनाराम, मां कलकीदेवी, श्रवणराम पुत्र छगनाराम, पमाराम पुत्र छोटाराम, खेताराम पुत्र सोनाराम और सुजाराम पुत्र रामाराम और कलकीदेवी के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मौके से फरार पांच-छह जनों को हिरासत में लिया। जिनसे जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सरपंच चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश है। चुनाव हारने के बाद से आरोपी पक्ष रंजिश पाले हुए है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *