जोधपुर. सरदारपुरा थाना पुलिस ने सरदारपुरा बी रोड स्थित कपड़ों के शोरूम से कपड़े चुराने के मामले में शुक्रवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे रेडीमेड कपड़े व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि बी रोड स्थित शी सलेक्शन नामक दुकान से गत दिनों हजारों रुपए के कीमती कपड़े चोरी हो गए थे। शोरूम संचालक की तरफ से गत २८ मार्च को चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। एएसआइ प्रकाशराम ने जांच के बाद शोरूम में कार्य कर चुके मोकलावास गांव निवासी नरेशराम को हिरासत में लिया तो उसने कपड़े चुराना कबूल कर लिया। चोरी के कपड़े उसने तीन युवकों को बेचे थे। इस पर नरेशराम पुत्र स्वरूपराम दमामी, चोरी के कपड़े खरीदने के आरोप में ढांढणिया निवासी पीयूष पुत्र सुमेरमल छाजेड़, सूरसागर में नथमल पार्क निवासी पंकज लखवानी पुत्र हरीश सिंधी व हनुमान भाखरी निवासी आसिफ पुत्र मोहम्मद गौरी को गिरफ्तार किया। इनसकी निशानदेही से चोरी के १३२ कपड़े व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Source: Jodhpur