Posted on

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की सिफारिश पर बाल अधिकारिता विभाग ने सत्रह जिलों में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों को किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
आदेश के अनुसार पूरणसिंह मीणा को बांसवाड़ा, राहुल चौधरी को बाड़मेर, तपस सोनी को बारां, आशिमा माथुर को बूंदी,विशेष नागरवाल को चित्तौडगढ़़, सोनल शुक्ला को दौसा, मुकेश चावला को डूंगरपुर, नवदीप को श्रीगंगानगर, सीताराम चौधरी को जैसलमेर, रेखा रानी को जालोर, गरिमा बंसल को झालावाड़, बालकृष्ण कटारा को झुंझुंनूं, नीतू भारद्वाज को करौली, यास्मीन खान को नागौर, अंकित दवे को प्रतापगढ़, कृष्णा राकेश कांवत को सवाई माधोपुर तथा धर्मेन्द्र सिंह जाखड़ को टोंक में मौजूदा पद के अलावा किशोर न्याय बोर्ड में प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त दायित्व निभाने को कहा गया है। राजस्थान हाईकोर्ट राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की सिफारिश पर बाल अधिकारिता विभाग ने सत्रह जिलों में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों को किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *