बाड़मेर. कोरोना संक्रमितों की संख्या में बाड़मेर में रोजाना इजाफा हो रहा है। शनिवार को सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अप्रेल के तीन दिनों में 24 संक्रमित सामने आ चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि शनिवार को 644 मरीजों की जांच में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब कुल एक्टिव केस बढ़कर 47 हो गए हैं। वहीं 2 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
अब तक 5633 संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5633 हो गया है। इनमें से 5501 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है तथा 46 संक्रमितों को होम आइसोलेशन किया गया है।
आईएलआई के मरीज बढ़े
अस्पताल में आइएलआइ के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते जिला अस्पताल परिसर में कोविड जांच के टेस्ट में भी वृद्धि हो रही है। अस्पताल प्रबंधन आइएलआइ के मरीजों की कोविड जांच करवा रहा है। जिससे संक्रमण का पता चल सके।
Source: Barmer News