Posted on

जोधपुर. चार माह बाद फिर से कोरोना संक्रमण विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया। एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या और संक्रमण दर दोगुना हो गई। जोधपुर में 2900 सैंपलिंग पर 320 जने पॉजिटिव आए हैं, यानी के संक्रमण दर 11.03 फीसदी रही है। जोधपुर में सोमवार को 123 दिन बाद 320 संक्रमित सामने आए हैं, जबकि इससे पहले ये आंकड़ा 3 दिसंबर को ऐसा आया था, उसके बाद संक्रमितों का ये सर्वोच्च स्कोर है। एमडीएम अस्पताल में दो और एम्स जोधपुर में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इससे पहले 31 दिसंबर को एक साथ जोधपुर में इससे पहले अंतिम बार तीन संक्रमितों की एक दिन में मौत हुई थी।

एमडीएम अस्पताल में भर्ती नयाची बास सूरसागर निवासी भंवरलाल ( 82) की मौत हो गई। सेवाना की ढाणी जोधपुर निवासी प्रेमाराम ( 35) का भी निधन हो गया। प्रेमाराम की मौत के कारणों में आरटीए,पोली ट्रोमा शॉक आदि भी अंकित किया गया है। एम्स जोधपुर में भर्ती सूरज नगर चौपासनी रोड निवासी दयानंद वर्मा ( 78) की भी मौत हो गई।

यहां जानिए किस जोन में कितने संक्रमित

जोन अनुसार रिपोर्ट में प्रतापनगर-14, शहर परकोटा-35, उदयमंदिर-13, महामंदिर-22, मसूरिया-29, शास्त्रीनगर-35, मधुबन-33, रेजिडेंसी-29 व बीजेएस से 15 संक्रमित मिले। ग्रामीण ब्लॉक में बनाड़ (मंडोर )-36, सालावास ( लूणी)-29, बिलाड़ा़-9, भोपालगढ़-1,ओसियां-8, बावड़ी-5, फलोदी-2, शेरगढ़-2 व बालेसर ब्लॉक से 3 संक्रमित सामने आए।

इसलिए खौफनाक

हाल ही में समीक्षा के दौरान सामने आया कि जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 100 से 150 के बीच पिछले 10 दिन का औसत था और पिछले सप्ताह करीब 6 प्रतिशत पॉजीटिविटी रेट थी। लेकिन एक ही दिन में संक्रमित 300 पार और दर 11 प्रतिशत को पास कर गई। यदि यही दर रही तो नवम्बर जैसे हालात फिर लौट सकते हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *