जोधपुर. एनसीसी निदेशालय राजस्थान (NCC Rajasthan) के उप महानिदेशक के रूप में एयर कमोडोर एलके जैन ने पदभार संभाल लिया है। उन्होने भारतीय वायु सेना में 15 दिसम्बर 1990 को लडाकू बमवर्षक स्ट्रीम में कमीशन लिया था। एयर कमोडोर जैन इससे पहले एनसीसी निदेशालय कर्नाटक एवं गोवा के उपमहानिदेशक पद पर कार्यरत थे।
एयर कमोडोर जैन को केनबरा, आईएल-76 और एब्रो एयरक्राफ ट् सहित विभिन्न तरह की एयरक्राफ्ट की उड़ान का 4000 से भी अधिक घण्टों का अनुभव है। वे नेविगेशन ट्रेनिंग स्कूल में मुख्य नेविगेशन प्रशिक्षक भी रहे हैं। उन्होंने श्रीनगर स्थित मिसाइल स्क्वाड्र्न और एयरफोर्स स्टेशन थाणे की भी कमान की है। प्रतिष्ठित एचडीएमसी कोर्स भी किया है। डिफेन्स मैनेजमेन्ट कॉलेज में प्रशिक्षक के रूप में भी सेवाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के कैडेटों के प्रशिक्षण से संबंधित सभी गतिविधियों में तेजी लाने का प्रयास करेंगे ताकि राजस्थान निदेशालय के कैडेटों का प्रदर्शन देश भर में सर्वश्रेष्ठ हो सके।
Source: Jodhpur