बाड़मेर. बाड़मेर के नए कलक्टर अब हृदेश कुमार शर्मा होंगे। बुधवार देर रात हुए तबादलों में कई अधिकारियों के साथ बाड़मेर के कलक्टर का भी बदल गए। विश्राम मीणा की बाड़मेर से एक साल बाद विदाई हो गई। मीणा को सचिव राज्य मानवाधिकार आयोग के पद पर लगाया गया है।
बाड़मेर में कोरोना महामारी के बीच मार्च के आखिरी सप्ताह में मीणा ने कलक्टर का पदभार संभाला था। वे करीब एक साल तक यहां कलक्टर के रूप में रहे। अब हृदेश कुमार बाड़मेर के नए कलक्टर होंगे। वरिष्ठ आरएएस अधिकारी शर्मा को गत वर्ष अक्टूबर महीने में आइएएस के रूप मे प्रमोट किया गया था।
जानिए नए कलक्टर के बारे में
जयपुर के निवासी 56 साल के हृदेश कुमार वर्तमान में जेडीए जयपुर में सचिव पद पर कार्यरत थे। उनकी प्रशासनिक सेवा की शुरूआत विकास अधिकारी के रूप में हुई थी। इसके बाद वे कई अन्य पदों पर रहे। अब बाड़मेर के नए कलक्टर होंगे।
कलक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग
बाड़मेर में विश्राम मीणा को भी कलक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग मिली थी। इसी तरह हृदेश कुमार शर्मा को कलक्टर पद पर बाड़मेर के रूप में पहला जिला मिला है।
Source: Barmer News