जोधपुर. होली के दूसरे दिन से विभिन्न स्थानों पर आरंभ मां पार्वती की प्रतीक गवर के पूजन की कड़ी में शुक्रवार को भी मंगल गीतों व पारम्परिक गवर माता के गीतों की धूम रही। गवर पूजने वाली तीजणियां परिचित रिश्तेदारों के घर शीश पर घुड़ला लेकर पहुंची और मंगल गीत गाए। पाल रोड अमृत नगर, आडा बाजार कुम्हारियां कुआं, हटडिय़ों का चौक, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, नंदनवन ग्रीन्स खेमे का कुआं, महामंदिर, सुखानंद की बगेची आदि क्षेत्रों में घुड़ला लेकर पहुंची तीजणियों को मिष्ठान व नेग देकर सत्कृत किया गया। तीजणियों की ओर से गवर पूजन और घुड़ला घर-घर घुमाने का क्रम गणगौरी तीज तक जारी रहेगा। पावटा सी रोड आकाशवाणी के पास गवर पूजन स्थल पर प्रेरणा, वंदना, मोनिका सोनी, मोनिका शर्मा, संगीता पंचारियां, अनिता राठी, प्रेरणा व वंदना ने पारम्परिक गवर गीत प्रस्तुत किए। गवर पूजन स्थलों पर गवर-ईसर की आकर्षक झांकियां सजाने के प्रति तीजणियों में उत्साह है। घुड़ले का विसर्जन रामनवमी को पवित्र जलाशयों में किया जाएगा।
Source: Jodhpur