जोधपुर. कोरोना के भयंकर प्रकोप से जूझ रहे जोधपुर पर संकट के बादल कम नहीं हो रहे है। एक तरफ संक्रमित बढ़ रहे हैं और दूसरी वैक्सीन का कोटा पूरा खत्म हो चुका है। अब रविवार को जिनके पास थोड़ी बहुत वैक्सीन हैं, वे सेंटर भी अपनी वैक्सीन लगाकर रविवार को पूरी खत्म कर देंगे। वैक्सीन की नई खेप कब आएगी, इस बारे में चिकित्सा अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है।
वहीं वार्ड नंबर 37 में पार्षद नजमा रंगरेज की अगुवाई में रंगरेजों का न्याती नोहरा में हुए कैंप में 125 जनों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर निगम उत्तर महापौर कुंती देवड़ा, उप महापौर अब्दुल करीम जोनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लियाकत अली रंगरेज, हरेंद्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
वे चिंता में, जिनके सैकंड डोज की बारी आई
कई लोगों का पूछना हैं कि उन्हें सैकंड डोज वैक्सीन 28 दिन के बाद लगानी हैं, लेकिन वे सैकंड वैक्सीन के लिए कितना विलंब कर सकते है? इसके लिए कई जने डॉक्टर्स के पास परामर्श कर रहे है।
Source: Jodhpur